ग्राम केसदा में संभव स्पंज आयरन उद्योग की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने किया समर्थन — रोजगार और पर्यावरण संरक्षण की रखी मांग
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केसदा में संभव स्पंज आयरन उद्योग को लेकर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल का समर्थन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यह उद्योग गांव में स्थापित होता है, तो इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने चाहिए।
उन्होंने मांग की कि उद्योग में प्राथमिकता के आधार पर ग्रामवासियों को रोजगार दिया जाए ताकि गांव के बेरोजगार युवाओं को आजीविका का साधन मिल सके। साथ ही ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा पेड़ लगाए जाने चाहिए और प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय किए जाने चाहिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत केसदा की जनसुनवाई नेवधा में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें गांव वासियों ने भरपूर समर्थन जताया। उन्होंने भी रोजगार और पर्यावरण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की।
जनसुनवाइयों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि वे अब अपने गांव के विकास के साथ-साथ पर्यावरण और भविष्य को लेकर भी सजग हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.