Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, June 22, 2025

महंगाई भत्ता पर मोदी की गारंटी को लागू कराए गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रवास पर छत्तीसगढ़ सरकार से, गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की मांग ।

 महंगाई भत्ता पर मोदी की गारंटी को लागू कराए गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रवास पर छत्तीसगढ़ सरकार से,



गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की मांग ।

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। 

रायपुर-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया एक्स में ट्वीट कर उनसे छत्तीसगढ़ राज्य प्रवास पर महंगाई भत्ता को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में "मोदी के गारंटी"में किए गए वायदे कि छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव में भाजपा शासित सरकार के सत्तारूढ़ होने पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के देय तिथि से केन्द्र के समान डीए डीआर (महंगाई भत्ता) दिया जाएगा संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने और छत्तीसगढ़ सरकार से जनवरी 24 और जुलाई 24 का बकाया डीए डीआर का पूरा पूरा एरियर भुगतान कराने के साथ साथ  जनवरी 25 से बकाया 2% प्रतिशत डीए डीआर कर्मचारियों और पेंशनरों, परिवार पेंशनरों को एरियर सहित भुगतान के आदेश जारी कराने की मांग की है।

 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संगठन मंत्री टी पी सिंह, संभागीय अध्यक्ष क्रमशः बी के वर्मा दुर्ग,आर एन टाटी जगदलपुर, प्रवीण त्रिवेदी रायपुर, राजेन्द्र कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह सरगुजा तथा जिला अध्यक्ष क्रमशः आर जी बोहरे रायपुर,खोड़सराम कश्यप बलौदाबाजार,लखनलाल साहू गरियाबंद, रिखीराम साहू महासमुंद,आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव,राकेश जैन बिलासपुर,परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर,रमेश नंदे जशपुर,अभय शंकर गौराहा रायगढ़,देवनारायण साहू सारंगढ़,एम एल यादव कोरबा ओ पी भट्ट कांकेर,आर डी झाड़ी बीजापुर ,एस के देहारी नारायणपुर,एस के धातोड़े कोंडागांव,पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा,कासिमुद्दीन सुकमा , प्रेमचंद गुप्ता कोरिया,माणिक चंद्र अंबिकापुर,महावीर राम बैकुंठपुर,संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा, भैया लाल परिहार मुंगेली , यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा , डी के पाठक धमतरी, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती ,गोपाल यादव मोहला, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ आदि ने बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी को अनदेखा कर रही है और डीए डीआर देने में कोताही बरत रही है। एरियर की राशि हजम कर कांग्रेस सरकार की अनुशरण कर रही है। जबकि मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के अलावा सभी भाजपा शासित राज्य सरकार में कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र सरकार के समान डीए डीआर दिया जा रहा है। अत: केंद्रीय गृह मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख लीडर के हैसियत से छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णु देव साय सरकार को नसीहत देकर राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर का भुगतान करने हेतु जरूरी निर्देश पनप रही असंतोष पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad