शासकीय स्कूल लालमाटी के छत ऊपर से 15 नग सागून के बल्ली बरामद
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
पिथौरा- विकासखंड पिथौरा के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम लालमाटी के शाला भवन के छत ऊपर 15 नग सागुन के बल्लियां बरामद हुई है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण महासंघ के जिला उपाध्यक्ष इब्राहिम कादरी के नेतृत्व में टीम ने सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल और पंचों व ग्रामीण के साथ संयुक्त रूप से उक्त स्कूल में जा कर निरीक्षण में पाया गया की शाला भवन के छत के ऊपर सागुन वृक्ष के 15 बल्लियां पड़ी मिली इस संबंध में प्रधान पाठक संजय प्रधान निवासी सलडीह विगत सात वर्षों से उक्त शाला में पदस्थ शिक्षक से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है अभी गर्मी का छुट्टी था चार पांच दिन हुआ है स्कूल खुले मॉर्निंग स्कूल है सुबह 7 से 11 रहते हैं और चले जाते है ये कौन किया किसने किया इसके बारे में मुझे कुछ भी मालूम नहीं है और जस्ट लगा हुआ है पीछे वन विभाग का ऑफिस है वहां उनको मैं कई बार बोल चुका हूं गेट एक तो लगाओ ताला वाला दो करके इस संदर्भ में सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि इसके बारे में जानकारी हम लोग को नई था आप लोग आए तो हम को जानकारी हुआ इसके बारे में साथ ही ग्राम के पास में लगे जंगल के कटाई के बारे में पूछने पर उन्होंने के बताया तो 3 से 6 बार इसकी सूचना वन विभाग को देने पर बस फोन में बोलते हैं हां हां बस आरे हैं कोई कार्यवाही होता नहीं कभी आते नहीं कोई ध्यान नहीं देता वही ग्राम के कौशल पटेल के अनुसार हमारे गांव के पास लगे जंगल में सौ डेढ़ सौ एकड़ जंगलों को काट कर खेत बनाने की बात कही गई है वन विभाग के टीम द्वारा सरपंच पंच ग्रामीण के समक्ष पंचनामा बनाकर सागुन वृक्ष के बल्लियों सिल कर ले गया है साथ ही ग्रामीणों ने अन्य समस्या जिसमे उनके कथन अनुसार लालमाटी से लगे जंगल का अवैध रूप से पेड़ों का कटाई खेत बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत दूरभाष के माध्यम से वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को करने पर उक्त मामले पर किसी भी प्रकार से कार्यवाही न किए जाने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण महासंघ के टीम को आमत्रित कर घटना स्थल पर मीडिया के मध्यम से संयुक्त रूप से शिकायत वस्तुस्थिति से अवगत कराकर शासन प्रशासन तक बात पहुंचाने की बात कही गई है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.