रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
युक्तियुक्तकरण के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया-पचरी को मिला नया शिक्षक, गांव व बच्चों में खुशी की लहर
खरोरा
हाल ही में प्रदेशभर में चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षकों की नवीन पदस्थापनाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया को दो नया शिक्षक प्राप्त हुआ है, जिससे ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं आनंद का वातावरण देखा जा रहा है।
आरंग विकासखंड के मिडिल स्कुल कागदेही में पदस्थ शिक्षक संगम मन्नाडे एवं आरंग विकासखंड के ही मिडिल स्कूल सेमरिया में पदस्थ भारती तांती की पदस्थापना अब विकासखंड तिल्दा-नेवरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में की गई है। विद्यालय के प्रधानपाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा नवपदस्थ शिक्षकों को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया गया। इसी प्रकार अभनपुर से आए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में नवपदस्थ शिक्षक स्वरूप चंद ध्रुव को संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे ने कार्यभार ग्रहण कराया | मिडिल स्कूल पचरी के शिक्षक दिनेश कुमार साहू (बड़े) ने कहा कि उनके अनुभव और शिक्षण कौशल से विद्यालय और बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। मिडिल स्कूल छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि नवीन शिक्षक की पदस्थापना से न केवल विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी, बल्कि ग्रामवासियों की दीर्घकालिक मांग भी पूरी हुई है। इस अवसर पर ग्राम छड़िया की सरपंच श्रीमती सरिता उगेंद्र देवांगन, ग्राम पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा, संकुल समन्वयक कांत कुमार एवं शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, युगल किशोर वर्मा, नीतू मार्को मैडम व दिनेश कुमार साहू (छोटे) ने शिक्षक मन्नाडे,ध्रुव व भारती मैडम का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.