विश्व पर्यावरण दिवस पर हमर सुंदर गांव ग्रुप द्वारा पौधारोपण
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचयात दावनबोड़ हमर सुंदर गांव ग्रुप द्वारा प्रकृति के संरक्षण वातावरण में शीतलता गांव सौंदर्यीकरण बढ़ते वायु प्रदूषण घटते भूजल स्तर एवं दैनिक जीवन में पेड़ो के महत्व को जन -जन तक पहुंचाने समाज को पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता लाने हर सुख दुख तीज त्योहारों जन्मदिन अवसर पर पौधा रोपण किया जाता है
उसी परिपेक्ष में पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर ग्रुप सदस्य शासकीय विद्यालय दावनबोड़ के छात्र छात्राओं द्वारा वृहत स्तर से गांव के गौठान स्कूल परिसर एवं आवागमन क्षेत्र सड़कों पर छायादार फलदार वृक्ष के लिए पौधारोपण किया गया
उक्त अवसर पर गांव के प्रथम नागरिक श्रीमती कौशील्या तुरकिया पंच मनोहर साहू धनेश्वर निषाद सुरेश कुमार वर्मा रामकुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा अमृत लाल ध्रुव कल्याण वर्मा गोविंद वर्मा विष्णु प्रसाद वर्मा
धनसिंह भूखन टिकेश्वर वर्मा वर्मा लोकेश अजय वर्मा वर्मा प्रोगेंद्र वर्मा राजकुमार निषाद करन नीलम वर्मा चिरागनी वर्मा अल्पना कुलदीप चक्रधारी देवकुमार सिद्धि वर्मा दीक्षा वर्मा सहित हमर सुंदर गांव ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.