अकेले नहीं हैं आप...... , बुनकर सोसायटी घुईखदान में विश्व वरिष्ठ दुर्व्यवहार जागरूकता शिविर का आयोजन।
छुईखदान:- प्रधान जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान के अध्यक्ष श्री ईशान व्यास, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी के द्वारा बुनकर सोसाइटी छुईखदान में विश्व वरिष्ठ दुर्व्यवहार दिवस 15 जून पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,
जिसमें बुनकर सोसायटी में कार्य करने वाले वरिष्ठ कर्मियों को बताया गया कि आज वशिष्ठ दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस है, आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ विधिक सेवाओं की कल्याणकारी योजनाएं हैं, आज का यह दिन वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उनकी उपेक्षा को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाकर बेहतर समझ को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। व्यास ने कहा कि आज का दिन अंतर-पीढ़ीगत बंधन के महत्व पर जोर देने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के अमूल्य योगदान को पहचाना और उनके कल्याण के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाना भी है। आज बुनकर सोसायटी में कार्य करने वाले वरिष्ठजनों को उनके लाभार्थ तालुका विधि सेवा समिति छुईखदान द्वारा नालसा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई , पीएलवी श्री सनील कुमार द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि व्यवहार न्यायालय छुईखदान में अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को किया जा रहा है। शिविर में बुनकर समिति के अध्यक्ष श्री भागवत राम, प्रबंधक श्री जीवन लाल देवांगन, व्यवहार न्यायालय के श्री सुभाष धुर्वे सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.