हमर सुंदर गांव दावनबोड़ समूह ने रोपे फलदार छायादार पौधे
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा जिला सिमगा विकासखंड के अंतर्गत दावनबोड़ ग्राम में प्रकृति के अनुरूप जन जीवन सुखमय प्रकृतिमय वातावरण ग्राम सौंदर्य प्रदूषण नियंत्रण शुद्ध वायु एवं मनोरम दृश्य उद्देश्य से "हमर सुंदर गांव ग्रुप"
द्वारा फलदार छायादार फूलदार पौधा मौसम एवं महापुरुषों के जन्मदिवस जयंती एवं अन्य कार्यक्रम मनाते हुए किया जा रहा है नारियल आम बादाम अमरूद कदम चीकू एवं अन्य अलग - अलग किस्मों के पौधा लगाया गया है
जिसमें युवा साथी शासकीय कर्मचारी किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग आपसी सहमति से आर्थिक सहयोग शारीरिक सहयोग प्रदान करते हुए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं
लगभग चार एकड़ जमीन सौंदर्यीकरण करने लक्ष्य के साथ साथ गांव के आवागमन मार्ग सड़क तालाब किनारे भी पौधारोपण पूर्व नियोजित है उक्त सहयोगी दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार नीलकंठ वर्मा पुलिस विभाग आर आई सुरेश कुमार वर्मा,
रामकुमार वर्मा, लक्ष्मण कुमार वर्मा, टिकेश्वर वर्मा,गंगा वर्मा, मनोज वर्मा, अमृतलाल ध्रुव, नितेश वर्मा, प्रवीण वर्मा,पंकज वर्मा, लोकेश वर्मा, नवीन वर्मा,दिलीप वर्माz मनोहर साहू,तिलक वर्मा,अजय देवचरण, लखन वर्मा,एवं समूह सदस्य शामिल है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.