ग्राम पंचायत मुंजालकला में एक परिवार के यहां अचानक लगी आग, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद
छुरिया - जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम मुंजालकला में रात्रि 11 बजे अचानक एक परिवार झुमुक चंन्द्रवंशी के यहां अचानक आग लगना दिखाई दिया।तुंरत ग्रामवासी एकत्रित हुए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीण द्वारा डायल 112 में फोन कर सूचना दी गई। कुछ क्षण बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। रात्रि में पूर्व संरपच सावित्री बाई द्वारा लगभग 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव को फोन कर आग लग जाने की जानकारी दी। श्रीमती वैष्णव ने तुरंत थाना गैंदाटोला व थाना डोंगरगांव में फोन कर फायर ब्रिगेड वाहन तुंरत भेजने कहा।आज सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ग्राम पंचायत मुंजालकला पहुंची और परिजनों से मुलाकात की आगजनी के कारण घर किचन पूरी तरह से जल चुका है। श्रीमती वैष्णव ने मौके पर तहसीलदार को फोन कर अवलोकन बनाकर हर संभव मदद दिलाने कहा। घर में टेक्टर का टायर, टीवी,कुलर, किचन का समान सब जलकर राख हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। श्रीमती वैष्णव ने बताया कि दुख की बात यह है कि घर को जलता देख लगभग 68 वर्षीय झुमुक चंन्द्रवंशी की मृत्यु हो गई। श्रीमती वैष्णव ने श्रद्धांजलि की है। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें इस दुख की घड़ी में हम सभी व ग्रामवासी पूरे परिवार के साथ है। साथ ही ग्राम पंचायत शिकारी माहका संरपच प्रतिनिधि कुंदन बडोले,विमला सिन्हा व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहन साहु,व चोवा राम समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.