पी. एम. श्री. स्कूल चनाट मे धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज दिनांक 16/06/2025को पी. एम. श्री. शासकीय प्राथमिक शाला चनाट में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।
सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों को मुख्यद्वार से तिलक लगाकर पुष्प बरसाते उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा गुलाल, पुष्प, मुंह मीठा कराकर गणवेश एवं पाठयपुस्तक वितरण कर नव प्रवेशी बच्चों को शाला में प्रवेश दिया गया। आज शाला प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों को न्योता भोज के रूप में खीर, पूड़ी, सब्जी भी परोसा गया, जिसके लिए संजय पटेल, महेंद्र पटेल एवं कलाबाई सिदार द्वारा आंशिक सहयोग प्रदान किया गया। आज के मुख्य अतिथि सुरेश बरिहा सरपंच प्रतिनिधि एवं संजय पटेल उप सरपंच प्रतिनिधि द्वारा शाला में नील कमल पानी में लगाकर रखने हेतु दो नग बड़े आकार के सीमेंट से बना गमला देने की घोषणा की गई, एवं श्री कुंजन पटेल द्वारा शाला प्रांगण के गार्डन हेतु सीमेंट से बना लंबी चेयर दो नग गार्डन में रखने एवं बच्चों के बैठने हेतु घोषणा की गई, श्री धर्मेंद्र पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किये गए।
प्रधानपाठक श्री नीलांबर नायक ने पालकों से अपील कर कहा कि इस बार दर्ज संख्या के हिसाब से तीन शिक्षक पदस्थ हैं, आप प्राइवेट स्कूल का मोह छोड़ अनुकरणीय पी एम श्री स्कूल में विश्वास कीजिए हम परिणाम देंगे। इस सत्र गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाकर अध्ययन अध्यापन किया जाएगा, विद्यार्थी सूचकांक, समय सारिणी, शिक्षक डायरी, वार्षिक कैलेंडर को ध्यान में रख कर कार्य किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में अतिथियों, पालकों के अलावा नरेश यादव, उमावती, पदस्थ शिक्षिका श्रीमती प्रभा जगत एवं शिक्षक श्री विजय दास महंत उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.