सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
निषाद केवट समाज
निषाद केवट समाज में IAS-IPS की राह अब दूर नहीं – निषाद केवट समाज बनाएगा अफसर!"
निषाद केवट समाज UPSc, CGPSc -IAS, IPS की तैयारी कराएंगे
छत्तीसगढ़ में सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए निषाद केवट समाज प्रदेश संगठन द्वारा सुपर , 𝟛योजना अनुमति प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य UPSC,CGPSC, CGVYAPAM जैसी कठिन प्रशासनिक परीक्षाओं के लिए समाज के मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है।यह पहल केवल कोचिंग नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है
सपनों को पंख देने का,
प्रतिभा को अवसर देने का,
और समाज को सशक्त बनाने का। योजना के मुख्य उद्देश्य प्रतिभा को पहचान और मंच देना: UPSC/CGPSC/CGVYAPAM जैसी परीक्षाओं हेतु तीन प्रतिभागियों को एक वर्ष तक पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग।सामाजिक व आर्थिक असमानता को समाप्त करना: शिक्षा के माध्यम से अवसरों की समानता सुनिश्चित करना।
विश्वास और चेतना का संचार: समाज में शिक्षा के प्रति आस्था, प्रेरणा और चेतना का निर्माण करना।समर्थन व सहयोग
इस ऐतिहासिक पहल को मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश संगठन छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज ने सर्वसम्मति से योजना को स्वीकृति प्रदान की है।योजना को धरातल पर उतारने हेतु प्रदेश संगठन, संभाग, जिला, परिक्षेत्र, पंचगहिया एवं ग्राम स्तर के संगठन एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं दानदाताओं का सहयोग “प्रति व्यक्ति, प्रति दिन, ₹1” के मूलमंत्र पर आधारित है, जो इस अभियान की आत्मा है।प्रदेश कार्यालय भवन को चयन परीक्षा केंद्र हेतु आरक्षित किया गया है।पंजीयन पूरी तरह निःशुल्क है।परीक्षा एवं प्रक्रिया:चयन परीक्षा तिथि: 06 सितम्बर 2025, शनिवारसमय: दोपहर 12:00 बजे से 01:31 बजे तक स्थान: छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलामुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र स्थापित परिणाम घोषणा: 23 अक्टूबर 2025 योग्यता: न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण, आयु 18 से 28 वर्ष के बीच जनसमर्थन और अभियान विस्तारप्रदेश भर में सुपर तीन के प्रचार हेतु पदाधिकारीगण और सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर संपर्क, बैठकें और जनसंवाद के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।संदेशअब अफसर बनना सपना नहीं, समाज की शक्ति और संकल्प से यह संभव है!"शिक्षा से सशक्तिकरण की उड़ान!
छ ग निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गुंडरदेही श्री कुवर सिंह निषाद, पूर्व आनंद निषाद , महासचिव मनोहर निषाद, अशोक निषाद नंद कुमार निषाद रूपधर संतोष जलतारे निखलेश निषाद निषाद व बड़ी संख्या में सम्मजिक लोग उपस्थित रहे आयोजक: निषाद सहारा व्यवस्था परिवार उपरोक्त जानकारी श्रीमती जानकी निषाद के द्वारा प्रदान किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.