राजनांदगांव
चिखली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन कर रहे 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 24 नग शोले मसाला मंदिरा देसी शराब सील बंद भरी हुई प्रति नग सीसी 180 ML कुल 4320 ML कीमती 2400/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक वाहन CG 08 AA 0613 की विधिवत की गई जप्ती।
श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों गुुण्डा बदमाश, अवैध शराब बिक्री- परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तारतम्य मे दिनांक 24.07.2025 की संध्या मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति स्कुटर से अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहें है की सूचना पर चिखली ओवर ब्रिज के पास स्टेशन पारा में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक- CG 08 AA 0613 को रोक कर चालक से पुछताछ करने पर अपना नाम खूबलाल जंघेल पिता प्राणनाथ जंघेल उम्र 45 वर्ष निवासी मोतीपुर एवं स्कूटर में पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम हेमंत पटेल पिता मुनेश्वर पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी रेलवे क्रॉसिंग के पास मोतीपुर चौकी चिखली का रहने वाला बताएं वाहन चालक के कब्जे से कपड़े के थैले का तलाशी लेने पर उसमें रखे 24 पाव शोले मसाला मंदिरा देसी सील बंद शराब प्रत्येक पाव सीसी में 180 ML भरा हुआ कुल 4020 ML बरामद हुआ जिसके शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में नोटिस देने पर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होना बताने पर मामला 34(1) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से विधिवत् आबकारी अधिनियम की कार्यवाही करते हुए बरामद अवैध शराब 24 पाव कुल 4020 ML एवं वाहन क्रमांक-CG 08 AA 0613 को जप्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पृथक से 170,126,135(3) BNSS की कार्यवाही किया गया।
क्षेत्र मे शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाश, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, म.प्र.आर वंदना पटले आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, अविरल भगत, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.