भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
नगर गुंडरदेही में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
पुलिस के रेड पर नदी में कुदे युवक का शव 21 घंटे बाद मिला परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग
नगर के तादुला नदी में डूबने वाले 30 वर्ष युवक का शव 21 घंटे बाद मिला इधर मृतक युवक के परिजन एवं वार्ड वासियों ग्रामीणों ने मुवाजे और घटना के वक्त मौजूद पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर शव को लेकर धमतरी चौक पर चक्का जाम कर दिया इस दौरान बारिश भी हुई लेकिन लोग डटे रहे मृतक के परिवार का आरोप है कि दो पुलिस कर्मियों के सामने युवक नदी में डूब गया लेकिन उन्होंने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की करीब ढाई घंटे के तक चक्का जाम के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशासन पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सोनकर रविकांत सोनकर की संयुक्त टीम ने पीड़ित परिजनों की मांग स्वीकृत कर चक्का जाम समाप्त कराया
पुलिस आने पर तीन लोग कूदे थे नदी में दो तैर कर बाहर निकले
गुरुवार की शाम 6:00 बजे नगर में तांदुलू नदी के किनारे करीब 10 लोग जुआ खेल रहे थे सूचना मिलने पर गुंडरदेही पुलिस की टीम रेट करने पहुंची पुलिस को देखते ही सभी जुवारी भागने लगे इसमें से तीन लोग नदी में कूद गए दो लोग तैर कर बाहर निकल गए लेकिन नगर के वार्ड 10 निवासी दुर्गेश सोनकर पिता हेमू सोनकर नदी में डूब गया गुंडरदेही एवं बालोद पुलिस एसडीआरएफ की टीम को 21 घंटे बाद उसका शव मिला दुर्गेश सोनकर नगर की सब्जी मंडी में काम करता था
उसके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं पत्नी को मिलेगा प्लेसमेंट कर्मचारियों के रूप में काम
एसडीओपी राजेश कुमार बागडे एसडीएम प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन उपाध्यक्ष विजय सोनकर, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू व परिजनों के बीच चक्का जाम स्थल पर बात हुई परिजन की मांग के अनुरूप नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट कर्मचारियों के रूप में काम दिलाने की घोषणा की नगर पंचायत की ओर से मृतक परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी बात कही परिजनों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का उचित कार्रवाई करने की मांग की प्रशासन और परिजन के बीच सहमति बने तब चक्का जाम समाप्त हुआ
एसडीओपी बोले काफी समय से मिल रही थी नदी किनारे जुआ खेलने की शिकायतएसडीओपी राजेश बागडे ने कहा कि तांदुला नदी के किनारे जुआ खेलने की शिकायत काफी समय से मिल रही थी गुरुवार को भी आसपास के किसानों ने लिखित शिकायत की थी इसके बाद गूंडरदेही पुलिस की टीम कार्रवाई करने नदी किनारे पहुंची करीब 8 से 10 लोग जुआ खेल रहे थे बाकी लोग बचकर भाग गए तीन लोग नदी में कूद गए दो लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली एक युवक नदी में डूब गया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को गोताखोरों के माध्यम से रात्रि लगभग 12:00 तक खोज की शुक्रवार को भी सुबह से टीम ने लगातार खोजबीन की तब शव मिला शिकायतकर्ता के ऊपर भी नगर वासियों परिजनों में भारी आक्रोश है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.