प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, व्यापमं द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का परीक्षार्थियों को करना होगा पालन
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य
अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर ही परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
संचार उपकरण, घड़ी, पर्स, स्कार्फ और बेल्ट लेकर पहुंचने पर नहीं मिलेगा परीक्षा कक्ष में प्रवेश
कलेक्टर ने व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश, परीक्षा केंद्रों पर रहेगी सख्त निगरानी और व्यापम के नियमों का होगा कड़ाई से पालन
कवर्धा, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त 2025 रविवार को आयोजित की गई है। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक संपन्न होगी। कबीरधाम जिले में परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 3078 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सम्पन्नता के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी हिदायतें
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा, जिससे फ्रिस्किंग और सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। यह परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ होगा अतः मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी।
अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनें तथा फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनकर आना सुनिश्चित करें।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।
परीक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक तैयारी–
परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और अनुशासन के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) द्वारा जैमर लगाए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिनका प्रशिक्षण और पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस व्यवस्था के लिए उप पुलिस अधीक्षक या उससे वरिष्ठ अधिकारी को जिला पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। केंद्रों में हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) के माध्यम से फ्रिस्किंग की जाएगी।
प्रत्येक केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी को नियुक्त किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी लगाना अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा से पूर्व इन दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों व समुचित पहनावे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचें।
परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित, 3078 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा ने बताया कि प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, शासकीय राजमाता विजयराज्यये सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक, शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टैड, स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर स्कूल कवर्धा, शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कचहरीपारा कवर्धा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति वार्ड कवर्धा, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा और सरस्वती शिशु मंदिर राजनांदगांव रोड कवर्धा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.