नगर परिषद शमशाबाद के खाते से लगभग 40 लाख रुपए का अवैध तरीके से किया भुगतान
नगर परिषद शमशाबाद से मामला सामने आया है जिसमें CMO सलीम खान और अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी ने अवैध तरीके से लगभग 40 लाख रुपए का भुगतान कर दिया हैं जबकि 4 जुलाई को CMO सलीम खान रिलिफ हों चुके थे उनके पास नगर परिषद के खाते से रूपये भुगतान करने का कोई अधिकार नहीं था क्योंकि उनका अधिकार समाप्त हो कर नवीन CMO कों चार्ज मिल गया था लेकिन बैंक में हस्ताक्षर नहीं बदल सकें थें इस मौके का फ़ायदा उठा कर पूर्व CMO सलीम खान ने अवैध तरीके से परिषद के खाते से रूपये भुगतान किया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी का भी सहयोग लिया गया है। यह राशि 4 तारीख से 11 जुलाई के बीच भुगतान किया गया है अब देखना यह है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की जांच कर क्या कार्यवाही करते हैं नगर परिषद शमशाबाद के रूपए पूर्व CMO और अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी से किस प्रकार बापस वसूलती है जनता के रुपयों पर सीधे सीधे डाका डाला गया है क्योंकि इसमें ठेकेदारो से लाखों का कमीशन जो मिलना था एक तरफ नगर परिषद के कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रहा वेतन कर्मचारी हैं परेशान अब देखते हैं कि आगे जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में जांच की किस द्रष्टि से दुध का दुध पानी का पानी करते हैं यह देखने लायक है।
नवीन CMO
अनिल कुमार बिंदुआ
कहना है कि मेरे द्वारा 4 जुलाई को चार्ज लिया गया था लेकिन मेरे द्वारा किसी भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है बड़े बाबू से मेने जानकारी मांगी है वह जांच कर मुझे अवगत करायेंगे इसके बाद में आपको बता सकता हूं
जिला ब्यूरो चीफ खिलान सिंह प्रजापति
मोबाइल नंबर 9754124313
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.