ग्राम खैरानवपारा में वृक्षारोपण हुआ
खैरागढ़ छुईखदान गंडई। जिले के छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरानवापारा में पंचायत द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे प्रमुख से खैरागढ़ पूर्व विधायक कोमल जंघेल जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार जी उपस्थित थे
वृक्षारोपण मुख्यरुप ग्राम पंचायत खैरनावापारा के सरपंच प्रकास जंघेल (पंचायत संघ अध्यक्ष) एवं उनके पंच गणों के माध्यम से आयोजन था जिसमे पंचायत अंतर्गत लोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण,सामुदायिक भवन परिसर,तलाब किनारे,आश्रित ग्राम बेलगांव एवं नावापारा में विभिन्न प्रजातियों का पेड़ लगाया गया
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दूजे राम सरपंच धोधा, एमन सरपंच कृतबास, बोधन सरपंच मानपुर,गंडई मंडल के महामंत्री लीलाधर साहू,गोरे लाल,धनी राम जंघेल,बलदेव, जयलाल,भुवन अश्वनी,अरविंद, रोहित, रामअवतार,ज्ञानेन्द्र, जमरूद्दीन, दीपचंद,माखन जागड़े रघुनंदन वर्मा केजू वर्मा,लालचंद वर्मा, र गबर,श्यामलाल,कमलेश, खिलेश सुकदेव,धनी राम,बुधार केवट, हिरामन सेन लाल बहादूर जागड़े आदि लोगो ने कार्यक्रम में शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.