आज पहचान एग्जीबिशन का भव्य उद्घाटन
नए भारत के निर्माण में महिला स्वावलंबन में खंडेलवाल महिला मंडल की पहल
राजनांदगांव । खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरला खंडेलवाल ने बताया कि आज दो दिवसीय महिलाओं के स्वावलंबन हेतु पहचान एग्जिबिशन 16 एवं 17 जुलाई 2025, माहेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है आज महिला स्वावलंबन हेतु पहचान एग्जीबिशन का भव्य उद्घाटन 16 जुलाई 2025 दिन बुधवार समय दोपहर 12:30 बजे दीप प्रज्वलन गणपति पूजन एवं संत शिरोमणि सुंदरदास जी महाराज के पूजन से मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती किरण वैष्णव जिला पंचायत अध्यक्ष राजनादगांव , अध्यक्षता माननीय श्रीमती तरुणा साहू रेलवे इंस्पेक्टर राजनंदगांव, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती करुणा यादव एवं 5 महिला समाज अध्यक्ष व समाजसेवी महिलाओं द्वारा उद्घाटित होगा नये भारत के निर्माण में महिला स्वावलंबन पहल पहचान एग्जिबिशन में खंडेलवाल महिला मंडल का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत मे महिला स्वावलंबन मिल का पत्थर साबित होगा महिला स्वयं के व्यवसाय से दूसरों को रोजगार के साधन उपलब्ध करा सके आत्मनिर्भर स्वावलंबी महिला सशक्त भारत में पहचान एग्जिबिशन से एक नई प्रगति प्राप्त करेगी पहचान एग्जीबिशन में विभिन्न राज्यों की स्वावलंबी महिलाओं द्वारा 50 स्टॉल लगाए जाएंगे l जिसमें देश के छत्तीसगढ़ ,पंजाब ,हरियाणा , उड़ीसा ,राजस्थान ,गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु ,पश्चिम बंगाल आदि महिलाओं द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पाद , हाथकरघा, हस्तशिल्प , अनेक मूर्तियां , विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधान , घरेलू सजा सज्जा सामग्री , अनेक प्रकार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, स्वर्निर्मित घरेलू उत्पाद अचार पापड़ बड़ी , विभिन्न प्रकार के नमकीन , व अनगिनत सामग्री विभिन्न स्टॉल में उपलब्ध रहेगी l खंडेलवाल महिला मंडल उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल ने बताया कि साथ ही साथ पहचान एग्जीबिशन में प्रत्येक दिवस महिलाओं की प्रतिभाओं को मंच देते हुए आज दिनांक 16 जुलाई को सनातन संस्कृति के अनुरूप कलश सजाओ निशुल्क प्रतियोगिता संध्या 4:00 बजे संपर्क प्रभारी रितु खंडेलवाल 8770263347, रोशनी खंडेलवाल 6260091108 , माधुरी खंडेलवाल 7000287894
व दूसरे दिन निशुल्क सावन सुंदरी प्रतियोगिता दिनांक 17 जुलाई 2025 संध्या 4:00 बजे संपर्क प्रभारी प्रतिभा खंडेलवाल 888 9190710 , मेघा खंडेलवाल 9993317452 रितु खंडेलवाल 8770263347 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपर्क करें l विजय होने वाली प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार से अतिथियों एवं खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे स्वावलंबी महिला पहचान एग्जिबिशन तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उपरोक्त जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल प्रचार प्रमुख प्रतिभा खंडेलवाल ने दी l
8889190710
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.