राजनांदगांव
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पूर्ण किया तीन दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग
सनातनी युवाओं ने लिया प्रशिक्षण- जाना धर्म और संगठन की बारीकियां
प्रशिक्षण उपरांत बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शहर में किया पथ संचलन,
शहरवासियों ने की फूलों की वर्षा
राजनांदगाँव:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा तीन जिलों राजनांदगांव, बालोद,अ.चौकी-मोहला-मानपुर के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय संभाग स्तरीय वर्ग का आयोजन 4 जुलाई से 6 जुलाई तक राजनांदगांव के अग्रहरि भवन में व गांधी सभा कक्ष में आयोजित किया गया,
जिसमे तीनो जिले के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक एवं संगठनात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया,
इस शौर्य वर्ग में विहिप संगठन के केंद्रीय क्षेत्रीय सहित प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए व युवाओं का मार्गदर्शन किया,
4 जुलाई को सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में श्री जितेंद्र सिंह पवार जी क्षेत्र संगठन मंत्री( मध्य क्षेत्र) के करकमलों से वर्ग प्रारंभ हुआ,
वही शाम को विहिप राजनांदगांव विभाग के संगठन मंत्री श्री कन्हैया कुंदन जी का मार्गदर्शन युवाओं को मिला,
द्वितीय दिवस 5 जुलाई को प्रान्त उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह जी ने व्यक्ति के गुण व्यवहार पर युवाओं के बीच अपनी बात रखी वही,
प्रान्त सहमंत्री श्री नंदुराम साहू जी ने प्रवास,बैठक का महत्त्व व संचालन विषय पर जानकारी दी।
द्वितीय सत्र में विहिप प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पांडेय जी ने संगठनात्मक ढांचा,समिति गठन व वार्षिक कार्यक्रमो की जानकारी दी।
वही दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय मंत्री विशेष संपर्क विभाग श्री अंबरीश जी ने वर्तमान स्थिति व देश मे बदलते परिवेश पर अपना बौद्धिक युवाओं को दिया।
क्षेत्र अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख श्री चंद्रशेखर वर्मा जी ने संगठन उद्देश्य,गठन व आयाम पर युवाओं का मार्गदर्शन कर बजरंगदल के गठन का कारण और उद्देश्य पर प्रकाश डाला
विभाग मंत्री श्री अरुण गुप्ता जी ने कानून व विधि सम्बंधी जानकारी दी।
रात सत्संग का आयोजन किया गया जहां श्री सुनील वर्मा जी प्रान्त सत्संग प्रमुख के द्वारा भक्तिपूर्ण संगीतमय भजन प्रस्तुत किया गया।
वर्ग के अंतिम दिवस प्रान्त संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया जी ने समिति के कार्य, रचना व सत्संग बढ़ाने का कार्य पर युवाओं को आवश्यक जानकारी दी।
सत्र में बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री ऋषि मिश्रा जी ने बजरंग दल के कार्य, स्थापना,उद्देश्य व आयाम पर चर्चा की।
शाम को वर्ग का समापन क्षेत्र संगठन मंत्री श्री जितेंद्र सिंह पवार जी के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
वर्ग में पालक अधिकारी की भूमिका विभाग सहमंत्री प्रशांत दुबे जी, वर्ग पर्यवेक्षक बजरंगदल विभाग सहसंयोजक सुनील सेन जी एवं मुख्य शिक्षक होमेश जी थे।
तीनों जिलों के विश्व हिंदू परिषद संगठन के जिला समिति के कार्यकर्ताओं का बैठक भी सम्पन्न हुआ,जिसमें जुलाई व अगस्त माह में संगठन कार्यक्रम करने की कार्ययोजना बना।
वर्ग में विहिप जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप,कोषाध्यक्ष लव मिश्रा, लाल मुनाई,बजरंग दल जिला सयोजक राहुल मिश्रा,जिला सहसयोजक अंशुल कसार,बाबा जी बौद्ध,योगेश बागड़ी,नवीन अग्रवाल,योगेश मुदलियार, जुगल किशोर,अंकित खंडेलवाल नागेश यदु,भरत साहू, अखिलेश गुप्ता,दीपक सिंग,नगर सयोजक प्रिंस हथिबेड,राज तंवर, अभिषेक शर्मा,प्रकाश समरीत,राहुल ताम्रकार,गौरव शर्मा,अभिषेक शर्मा,सुदर्शन साहू,मनीष सर्वा,झमित साहू,मोहित यादव, सोहन साहू,हिमांषु अ.चौकी-मोहला-मानपुर जिला अध्यक्ष मानसिंग टेकाम,मंत्री गुरुदयाल साहू ,मुरली साहू, बालोद विहिप जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता,उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,मोनू सोनवानी, डोंगरगढ़ नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने,अभिषेक मोहोबिया, भावेश तराने,लीकेश साहू, ऋषभ डाका एव पूरे विभाग के अन्य सदस्य भारी संख्या में शामिल हुवे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.