नगर पंचायत छुरिया में मां की रोटी, भोजन कैंटीन का नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना व फीता काट कर किया शुभारंभ,
मां अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित, मिलेगा 50 रुपए में भोजन,
छुरिया – नगर पंचायत छुरिया में महिला समूह द्वारा पहली बार भोजन कैंटीन की शुरुआत किया गया है, जिसकी विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं नगर के वरिष्ट नागरिक रोमी भाटिया, उपाध्यक्ष भूषण नेताम द्वारा किया गया,
भोजन कैंटीन का संचालन मां अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है, भोजन कैंटीन का पता वार्ड क्रमांक 12 नया पारा जनपद पंचायत के पिछे स्थित है, जहां महिला समूह की बहनों द्वारा बनाई गई शुद्ध साफ सुथरी शाकाहारी भोजन एक बार मे तीन रोटी, एक कटोरी दाल,
एक कटोरी सब्जी, एक प्लेट चावल मात्र 50 रुपए मे दी जाएगी, इसके अतिरिक्त लेने पर अलग से रूपये देने होगे जिसका रेट ग्राहको द्वारा मांगी गई व्यंजन अनुसार होगी, भोजन मिलने का समय 11 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी, इसके साथ ही टिफिन व्यवस्था भी उपलब्ध है,
उद्घाटन अवसर पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष रोमी भाटिया, उपाध्यक्ष भूषण नेताम ने महिला समूह के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को आशीर्वाद स्वरुप बातें कहते हुए भोजन कैंटीन खोले जाने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तो वही महिला समूह की बहनों द्वारा आए हुए अतिथियों का समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया,
उद्घाटन समारोह में मां अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह को वित्तीय अनुदान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मां फाउंडेशन से पहुंचे संजय तारम जी उपस्थित थे, जिन्होंने मां फाउंडेशन से जुड़े विभिन्न जानकारी आए हुए अतिथियों से साझा किया, अतिथियों में कैंटीन परिसर की मालकिन बीरम बाई भी उपस्थित थी,
मां की रोटी भोजन कैंटीन उद्घाटन समारोह का मंच संचालन व आभार मनभावन सिंह ऊईके ने किया,
आए हुए अतिथियों के लिए समूह की बहनों ने भोजन की व्यवस्था की थी, जिन्हें अतिथियों ने
बनाए गए भोजन व व्यंजनों का स्वाद लिया, तत्पश्चात आए हुए अतिथि मे पूर्व न.प. उपाध्यक्ष रोमी भाटिया ने महिला समूह की बहनों को बुलाकर उपस्थित अतिथियो के और स्वयं का भोजन के रुपए दिए, जिसे महिला समूह की बहनों ने खुशी जताते हुए आशीर्वाद स्वरुप एवं कैंटीन अवसर की प्रथम इनकम प्राप्त करना बताया,
इस अवसर पर मां अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता उईके, सचिव श्री मती कुमारी चंद्रवंशी, सदस्य किरण यादव, सलमा बेगम, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती कुमारी साहू, आशियाना बेगम, श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्रीमती सुलोचना मंडावी, श्रीमती सोनम कुमरे, श्रीमती श्रद्धा, श्रीमती दिलेश्वरी सहित वार्ड के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.