मोहभट्टा में सी सी रोड़ का हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम
सिमगा:- बलौदाबाजार जिला ब्लाक सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहभट्टा के वार्ड क्रमांक 15 के आम रोड का सी सी रोड़ निर्माण करने भूमि पूजन हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया गया विगत कुछ वर्षों से वार्ड नंबर पंद्रह के रहवासियों द्वारा मांग था कि यह मुख्य मार्ग है
आवागमन का लेकिन बरसात में कीचड़ एवं गड्ढे के अनियमितता से आना जाना दुर्लभ हो जाता है जिससे वर्तमान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर सी सी रोड़ भूमि पूजन कराया गया जिससे यहां के लोगों में हर्ष है और सभी ने धन्यवाद दिया उक्त अवसर पर विशेष अतिथि दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र के जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि अश्वनी पाल अध्यक्षता सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा भीखम वर्मा, लक्ष्मण कुमार वर्मा, ललित साहू,रोहित साहू,प्यारेलाल साहू, दिनेश कुमार वर्मा, बलराम वर्मा, महेंद्र साहू, चोवा राम, लक्की, छबिराम, चंद्रप्रकाश,अमृत बाई, शकुन बाई,रामकली साहू,रमन, राकेश साहू, सुशीला निर्मलकर, सविता वर्मा,भागवत, फेरहा राम,पुरोहित रोहित तिवारी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.