राजनांदगांव
नाबालिक लड़की से बलात्कार मामले में लंबे समय से फरार आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी ने अपने दोस्त के साथ नाबालिक लडकी का किया था बलात्कार
आरोपी ने नाबालिक लडकी को डरा धमका कर जबरदस्ती मुंबई ले जाकर किया था जबरन शारीरिक संबंध
आरोपी द्वारा नाबालिक लडकी को बेचने के फिराक मे था
पीड़िता को घटना के संबंध मे किसी को बताने पर जान से मारने की दी थी धमकी
घटना का मुख्य आरोपी तिलोक को भेजा जा चुका है जेल
घटना का अन्य आरोपी मुस्ताक घटना दिनांक से फरार होकर लगातार लुकछिप रहा था।
आरोपी:- मोहम्मद मुस्ताक पिता स्व0 अली अहमद मुस्ताक उम्र 39 साल निवासी बसंत खरोना डीह पो0 मरबन जिला मुजफरपुर ,बिहार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 15-02-2018 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो दिनांक 21-03-2018 को अपृहता घर वापस आयी पुछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया जो अपनी कथन मे बतायी कि ग्राम टाटीकसा का त्रिलोक साहू शादी का झांसा देकर जिसे डुण्डेरा ले जाकर उसके साथ शारिरीक संबंध बनाये उसके पत्नि को जानकारी होने पर विरोध करने पर अपनी परिचित मुस्ताख को लेने के लिए बुलाई थी जो उसे मै मुम्बई जा रहा हू कहकर अपने साथ ले गये। जहा उसका शारीरिक शोषण किया मौका पाकर मुस्ताक के मोबाइल से त्रिलोक को बतायी तब त्रिलोक उसे बाम्बे से वापस लाकर अपने घर ग्राम डुण्डेरा मे रखा जिससे उसकी पत्नी के मना करने पर वापस बरसन टोला अपहता के घर छोडा जहा उसके परिजनो द्वारा थाना लाकर अपहता का कथन अनुसार त्रिलोक साहू को पूर्व मे गिर0 किया जा चूका है । मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपी मोहम्मद मुस्ताक पिता स्व0 अली अहमद मुस्ताक उम्र 39 साल निवासी बसंत खरोना डीह पो0 मरबन जिला मुजफरपुर ,बिहार के पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाने से एक टीम गठित किया गया पूर्व मे पुलिस फरार आरेापी के सकुनत मुजफरपुर बिहार दबिस दी गई थी आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था । उसके पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था । जो कल दिनांक 09/07/2025 को मुखबीर से सुचना मिली की मुस्ताक वर्तमान मे उडिसा मे रहा है अभी पारिवारिक कार्यक्रम हेतु राजनांदगांव आया है । मुखबीर के बताये अनुसार इंदामारा मे दबिस दिया गया । जहा पर मुस्ताक उपस्थित मिला पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी डोगरगांव श्री अवनीश कुमार श्रीवास , ,उप निरीक्षक बी0पी0 यादव ,उप निरी0 एल0आर0 धुव आर0 गौरव शेंडे आर0 शाहीद अंसारी ,बीसराम वर्मा ,चन्द्रकांत सोनी
की भूमिका सराहनिय रही ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.