बलौदाबाजार में जब्त 533 वाहनों की खुले मैदान में नीलामी, 10 व 11 जुलाई को दो चरणों में होगी बोली प्रक्रिया
सिमगा / जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में पुलिस एक्ट, आबकारी एक्ट एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत वर्षों से जब्तशुदा लावारिस एवं क्षतिग्रस्त वाहनों की अब खुले मैदान में नीलामी की जाएगी। कुल 533 दोपहिया, चारपहिया, ट्रक, ट्रैक्टर जैसे वाहनों की बोली प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धारा 28 पुलिस एक्ट, आबकारी एक्ट तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जप्त वाहनों की खुली नीलामी दिनांक 10 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन बलौदाबाजार के परेड ग्राउंड में तथा 11 जुलाई को थाना भाटापारा ग्रामीण परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न होगी।नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को तय तिथि और समय पर स्थल पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार भागीदारी करनी होगी। यह नीलामी उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो कम कीमत पर वाहन खरीदने की संभावना तलाश रहे हैं।जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यह पहल न केवल अनुपयोगी वाहनों के निपटान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि इससे शासन को राजस्व प्राप्ति भी सुनिश्चित होगी।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.