पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई : एक ही दिन में अवैध शराब और सट्टा के खिलाफ पांच धमाकेदार रेड, कबीरधाम में अपराधियों की शामत
कबीरधाम जिले में अवैध गतिविधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल व श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिलेभर में एक के बाद एक कार्रवाइयों से अपराधियों की कमर टूटती दिख रही है।
दिनांक 09.07.2025 को एक ही दिन में कबीरधाम पुलिस ने पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर सट्टा और अवैध शराब कारोबारियों की धज्जियाँ उड़ा दीं। कवर्धा एसडीओपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और इन कार्रवाइयों में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
*जानिए कैसे चला ताबड़तोड़ ऑपरेशन:*
प्रकरण 1: सट्टा पट्टी के साथ रंगेहाथ दबोचा गया युवक
कवर्धा के रविदास मंदिर के पास प्रधान आरक्षक सैय्यद वसीम अली की टीम ने सट्टा पट्टी लिखते हुए दुर्गेश बाधेकर (उम्र 28) को धरदबोचा। आरोपी के पास 590 रुपये नगद, दो सट्टा पर्चियां और एक डॉट पेन मिला। जुआ अधिनियम की धारा 06 के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण 2: 65 साल का मदिरा कारोबारी – घर बना रखा था ठिकाना
भागूटोला में भगऊ जायसवाल के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (2.700 बल्क लीटर) और 250 रुपये नगद बरामद हुए। वैध दस्तावेज न होने पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ।
प्रकरण 3: रेत के नीचे छुपाकर शराब बेचना – महिला तस्कर की तरकीब नाकाम
ग्राम महराजपुर मेन रोड पर सुखम बाई (उम्र 50) अपने दुकान के सामने रेत में शराब छिपाकर बेच रही थी। पुलिस ने 3.060 बल्क लीटर शराब (17 नग पौवा – सवा शेरा व रोमियो ब्रांड) बरामद कर आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) में गिरफ्तार किया।
प्रकरण 4: स्कूल के पास सट्टा का अड्डा – फिर भी नहीं बच सका आरोपी
प्रधान आरक्षक जयहिंद चौबे की टीम ने भागूटोला स्थित सुधा देवी सरस्वती शिशु मंदिर रोड पर देव उर्फ देवकुमार साहू को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास 530 रुपये नगद, दो सट्टा पर्चियां और एक डॉट पेन जब्त हुआ।
पुलिस की दो टूक – अवैध कारोबार छोड़िए या जेल जाने की तैयारी करिए
इन कार्रवाइयों से साफ है कि कबीरधाम पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं कर रही।
पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई अवैध सट्टा या शराब कारोबार चल रहा है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
कबीरधाम पुलिस का संदेश स्पष्ट है – अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं।
इस अभियान कार्यवाही में थाना कोतवाली और साइबर सेल की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सतर्कता और तकनीकी दक्षता के साथ हर सूचना को कार्रवाई में तब्दील किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.