मुरैना मध्यप्रदेश
विक्रम संवत् के अनुसार अखंड भारत के चक्रवर्ती क्षत्रिय सम्राट महाराजा
मुरैना। अनंगपाल सिंह तोमर द्वितीय जी की जयंती पर एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री श्री 108 महात्मा बालक दास जी महाराज रहे एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू भैया रहे जो जय देवी गार्डन अंबाह पोरसा रोड से प्रारंभ होकर हजारों हजारों की संख्या में क्षेत्रीय समाज के लोग मुरैना भिंड और ग्वालियर से सम्मिलित हुए समाज ने महाराजा आनंगपाल सिंह तोमर और श्री श्री 108 महात्मा बालक दास जी महाराज का तिलक कर माल्यार्पण किया जिसमें पोरसा चौराहे पर हरेंद्र गुप्ता माथुर वैश्य की पूरी टीम ने, गुलशन सिंह तोमर ने अपने घर पर, लोकेंद्र सिंह तोमर उर्फ टिल्लू दादा ने अपने घर पर नगर पालिका तरह पर बारिश अली की पूरी टीम ने रेस्ट हाउस के सामने ब्रिज किशोर सखवार की पूरी टीम ने गैस एजेंसी के सामने अंकुश तोमर करणी सेना जिला अध्यक्ष की पूरी टीम ने मुरैना तिराहे पर अंबाह विधायक देवेंद्र सखवार की पूरी टीम ने और स्वराज एजेंसी पर गोपी तोमर की पूरी टीम ने और रानपुर चौराहे पर हनुमत सिंह तोमर थोका पुरा आदि लोगों ने चल समारोह का स्वागत सम्मान किया
चल समारोह में हजारों की संख्या में लोग पधारे सभी ने महाराजा आनंगपाल सिंह तोमर के नारे लगाएं और तिलक कर माल्यार्पण किया चल समारोह एक रैली के रूप में चिल्लासन माता मंदिर ऐसाह मंदिर पर पहुंच कर सभी ने माता मैया के दर्शन किए और उसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के गौरव हाई स्कूल एवं इंटर के बच्चों को सील्ड और प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया गया और अन्य कंपटीशन में जिन बच्चों ने उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की उन बच्चों को भी शील्ड और प्रशंसनीय पत्र श्री श्री 108 महात्मा बालक दास जी के हाथों से आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया गया और महाराज जी ने सभी कार्यक्रम में पधारे लोगों को एक ही बात कही की कोई भी व्यक्ति नशा ना करें हर व्यक्ति 10-10 व्यक्तियों का नशा करना छुड़ाएं हमें समाज को नशा से मुक्त करना है नशा नाश की जड़ है इस जड़ को खत्म करना है कार्यक्रम को संचालित करने में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर थरा जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह तोमर पटेल अंबाह ब्लॉक अध्यक्ष अनुपम सिंह राणा उर्फ आशु राणा बादाम सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह परिहार कपिल सिंह तोमर तरुणेश सिंह तोमर अजीत सिंह तोमर पुष्पेंद्र सिंह तोमर श्यामू सिंह तोमर गोपाल सिंह तोमर बिंदुसार सिंह तोमर जसवंत सिंह तोमर जितेंद्र सिंह तोमर भूपेंद्र सिंह तोमर श्याम बाबू सिंह तोमर रवि तोमर सुरेंद्र सिंह तोमर परिमल सिंह परिहार और सभी क्षत्रिय समाज ने इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही मेहनत की कार्यक्रम को सफल बनाया
जिनके पराक्रम, न्यायप्रियता और अद्वितीय नेतृत्व ने सम्पूर्ण आर्यावर्त में क्षत्रिय स्वाभिमान और गौरव का परचम लहराया,
आज उनकी जयंती पर हम संकल्प लें कि –
"क्षत्रिय पराक्रम, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सदा संगठित रहेंगे और उनके आदर्शों पर चलेंगे।"
सम्राट अनंगपाल तोमर अमर रहें!
क्षत्रिय स्वाभिमान अमर रहें
बाहर से पधारे आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर और उनकी पूरी टीम आदरणीय महेंद्र सिंह सिकरवार जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा मुरैना उनकी पूरी टीम और सभी लोग बाहर से पधारे चल समारोह में पधारे सभी समाज बंधुओ का अंबाह की टीम बहुत-बहुत स्वागत बंधन और अभिनंदन कर आभार व्यक्त करते हैं


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.