दावनबोड़ में मनाई गई मांदर मंजीरा सेवा गीत के साथ माता पहुंचनी
सिमगा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कला संस्कृति क्षेत्रीय तीज त्यौहार देवी देवताओं के मान्यताएं प्रसिद्ध है जिसके बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दावनबोड़ में माता पहुंचनी महामाया मंदिर में मनाई गई पूर्वजों की मान्यता एवं धारणाएं है कि इस दिन को माता शीतला अष्टमी के रूप में भी मनाने की प्रथा है जिसमें मुख्य रूप से गांव में प्रकृति द्वारा आनेवाली गंभीर बीमारियों चेचक एवं अन्य संक्रामक बीमारी से सुरक्षा और ग्रामवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शीतला देवी को पूजा पाठ सेवा गीत हुम हवन प्रार्थनाएं कर प्रसन्न की जाती है यह छत्तीसगढ़ का मुख्य पारंपरिक त्यौहार है ग्रामीणजन अपने अपने घरों से श्रीफल माता को भेंटकर आशीर्वाद लेते है दिन गुरुवार को शुभ मानते हुए गांव में मुनियादी करा बड़े ही धूमधाम पवित्र मन से मनाई गई सेवा समिति मादर मंजीरा झांझ ढोलक यंत्र एवं माता की सेवा गीत सामूहिक गायन किया गया उक्त अवसर पर दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जनपद सदस्य सभापति सीता शशिकांत ध्रुव,सरपंच कौशील्या तुरकिया, तीरथ राम वर्मा, खोरबाहरा वर्मा, लक्ष्मीनाथ वर्मा,अमृतलाल ध्रुव, रामकुमार वर्मा,लक्ष्मण वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, सुखनंदन वर्मा, नोहर सिंह ध्रुव, मनोज कुमार साहू,तुलसीराम,लक्ष्मण साहू,लक्ष्मीनारायण निषाद, अमरनाथ निषाद, शोभू साहू,रामसरुप वर्मा,केजराम वर्मा, हीरालाल साहू, सीताराम वर्मा, बिसाहा चक्रधारी, बैगा धनऊ ध्रुव, एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.