लगातार दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के चलते सभी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहें हैं
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद जिला के बसना ब्लाक के अंतिम छोर में कल से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुमान से बसना ब्लाक में 26.9 प्रतिशत, सरायपाली 16.7, बागबाहरा 52.7, कोमाखान 45.0, महासमुन्द 69.5, पिथौरा 94.9 सभी ब्लाकों से ज्यादा जताया है। परन्तु उससे भी अधिक बारिश क्षेत्र में हो रही है। मैं बात देना चाहता हूं कि ग्राम बिलखंड के पूल के लगभग एक फिट उपर जा रही है और आने जाने वाले को बाधित हो रहा है। जबकि वहीं किसानों का बारिश होने के कारण धान का फसल खेतों डुब गया है, जिससे किसान कहा से पानी निकासी करें ये सोच में पड़ गए हैं, और कितने दिन तक बारिश होगा जिससे खेत में धान की फसल को नुक्सान ना हो उसका अनुमान लगा रहे हैं। लगातार मुसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहें है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.