Cni news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कार्यालय अधीक्षक श्री योगेश व्यास का भाव भीनी बिदाई
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद परिवार आपके कार्यों को सदैव याद रखेगा। आपकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। आप ने धन नहीं ज्ञान का सृजन किया है,जीवन के 37वर्ष शानदार रहे ये सब बाते श्री प्रेम कुमार सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति पुणे संभाग ने सोमवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के विद्यालय पुस्तकालय में आयोजित सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक श्री योगेश व्यास के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। विद्यालय परिवार की तरफ से श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्राचार्य ने अंगवस्त्र, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। श्री अंबालाल चौधरी,श्री तन्मय मिश्रा,श्री कादरी, श्रीमती इन्दुलेखा,श्री भारत रावत श्री भरत पांडा ,मंगल मुखी, प्रदीप कुमार आदि लोगों ने श्री व्यास जी के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए उन्हें भाव भीनी बिदाई दी कार्यकर्म का सफल आयोजन स्टॉफ सचिव श्री प्रकाश मेघवाल ने किया । कार्यकर्म के अंत में अल्पाहार का आयोजन किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.