तारे जमीन पे चित्रकला, गायन, वादन ,और नृत्य स्पर्धा का वृहत आयोजन
रूपंकर कलाओं में चार वर्गों में स्पर्धा आयोजित
रायपुर.महाकोशल कला परिषद, रायपुर द्वारा तारे ज़मीन पे चित्रकला , गायन ,वादन ,और नृत्य स्पर्धा का आयोजन दिनांक 19 जुलाई , शनिवार को एकल और एवं युगल गायन स्पर्धा जो रागों पर आधारित होगी. फिल्मी और गैर फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति प्रतिभागी दे सकेंगे. यह स्पर्धा शाम 5:00 बजे से महाकोशल कला वीथिका में आयोजित की जाएगी .दिनांक 20 जुलाई , रविवार को चित्रकला स्पर्धा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी . जिसके लिए प्रतिभागी को सारी सामग्री स्वयं लानी होगी ,इसी दिन रविवार को वाद्य यंत्र स्पर्धा दोपहर 3:00 बजे से (केवल तुला, कीबोर्ड एवं गिटार वाद्य यंत्र) के साथ यह स्पर्धा आयोजित की जाएगी दिनांक 20 जुलाई दिन रविवार नृत्य स्पर्धा शाम 5:00 बजे से क्लासिकल सेमी क्लासिकल ,बॉलीवुड पर आधारित होगी. दिनांक 20 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी. समस्त स्पर्धा चार वर्गों में आयोजित की जाएगी. सब जुनियर वर्ग 10 वर्ष तक के लिए, जुनियर वर्ग 11 वर्ष से 15 वर्ष तक के लिए,सीनियर 16 से 20 वर्ष तक के लिए, अपन वर्ग 21 से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए होगा .
नृत्य स्पर्धा हेतु जे. कुमार स्वामी से मोबाइल नंबर 799 669 676पर, चित्रकला स्पर्धा हेतु श्रीमती सारिका बदरोटे 97 5 2155665 पर,गायन स्पर्धा के लिए राम कृष्ण पटेल से 7509963238 पर ,वादन स्पर्धा के लिए पवन कुमार भट्ट 9340879828के पास दिए गए मोबाईल नंबर पर पंजीयन किया जा सकता है. और स्पर्धा के संदर्भ में वांछित जानकारी ली जा सकती है.
गायन और वादन तथा नृत्य प्रस्तुत करने का समय 3 से 5 मिनट का होगा. नृत्य प्रस्तुत करने हेतु गाने पेन ड्राइव अथवा मोबाइल पर रखना होगा . मंच पर रंग और आग का उपयोग वर्जित होगा .वादन स्पर्धा हेतु वाद्य यंत्र प्रतिभागी को स्वयं लाना होगा .गायन स्पर्धा की प्रस्तुति कराओके में भी प्रस्तुत की जा सकती है चित्रकला स्पर्धा हेतु प्रतिभागी को अपनी सारी सामग्री स्वयं लानी होगी .अधिक जानकारी के लिए स्पर्धाओं के प्रभारी से बात की जा सकती है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.