गर्भवती पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा > थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छतौद स्थित अपने मकान में दिया था हत्या की घटना को अंजाम।
निजी बातों का विवाद बना हत्या का कारण। आरोपी ने अपनी पत्नि की मुंह, नाक एवं गला दबाकर की थी हत्या। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। - प्रार्थी रोहा राम रजक निवासी ग्राम दौरेंगा जिला बलौदा बाजार ने थाना तिल्दा नेवरा में दिनांक 10.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी छोटी बहन सुरूज का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम छतौद तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी प्रदुम निर्मलकर के साथ हुई थी। विवाह के बाद वह अपने पति के साथ संयुक्त परिवार में ग्राम छतौद में रह रही थी तथा वर्तमान में करीब 07 माह की गर्भवती थी। दिनांक 10.07.25 को प्रार्थी के बहन दामाद प्रदुम निर्मलकर ने उसे फोन कर बताया कि सुरूज की तबीयत खराब है तथा सीरियस है, जिस पर प्रार्थी अपने परिवार के लोगो के साथ ग्राम छतौद आकर देखा तो उसकी बहन सुरूज मृत अवस्था में घर के कमरा में नीचे जमीन पर लेटी थी। पूछताछ करने पर बहन दामाद प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद दोनों सो गये थे, सुबह सुरूज बात नहीं कर रहीं थी जिसकी जानकारी उसने अपने घर में दिया, कि थाना तिल्दा नेवरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतिका का पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉ0 द्वारा मृतिका की मृत्यु दम घुटने से होना तथा प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकांत तिवारी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों, उसके ससुराल पक्ष के लोगों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पूछताछ के दौरान प्रार्थी ने बताया कि उसके बहन दामाद प्रदुम के द्वारा उसकी बहन सुरूज को दो-तीन बार पूर्व में मारपीट करने पर सामाजिक स्तर पर समझौता कराया गया था तथा दोनों के मध्य विवाद होता था। टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के पति प्रदुम निर्मलकर से गहन पूछताछ के दौरान वह बार - बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करता था, जिस पर टीम के सदस्यों को प्रदुम निर्मलकर पर गहरा शक हुआ तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदुम निर्मलकर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपनी पत्नि सुरूज की हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में आरोपी प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि दोनों के मध्य निजी बातों को लेकर विवाद होता था, कि दिनांक घटना को किसी बात को लेकर पुनः दोनों के मध्य विवाद हुआ जिस पर वह आवेश में आकर अपनी पत्नि सुरूज की मुंह, नाक एवं गला को दबाकर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी प्रदुम निर्मलकर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - प्रदुम निर्मलकर पिता श्याम लाल निर्मलकर उम्र 24 साल निवासी ग्राम छतौद थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक रमाकान्त तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित घृतलहरे, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम तथा थाना तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक विकास देशमुख, सउनि. शंकर लाल वर्मा, अमिला नाग, प्र0आर0 जालम सिंह साहू, आर. दीपक सेन, कुलदीपक वर्मा एवं म.आर. पूजा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। CNI News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.