ग्राम पंचायत कायतपाली में उचित मुल्य कि दुकान पर चावल व अन्य समान राशन समान के वितरण को लेकर हो रही है भारी लापरवाही ।
महासमुंद : प्रधानमंत्री की महत्वपुर्ण योजना के तहत मुफ्त में चावल दिया जा रहा है परंतु ठीक इसके विपरित सेल्समेन व प्रभारी व्यवस्थापक खेदूराम निषाद कि लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ।
अभी तीन माह का चावल वितरण को सरकार का आदेश है परंतु यहां के सेल्समेन बसंत दीप समय पर चावल वितरण नहीं कर रहा है और अभी तक पंचायत के बहुत से लोगों को चावल नहीं मिला है। 5-6 दिनों से सेल्समेन आज आऊंगा कल आकर चावल वितरण करूंगा कहकर टाल रहा है इस बात को लेकर खेदूराम निषाद से भी जाकर बात कि गयी तो वह भी आज देंगें कल देंगे कहकर टाल रहा है है। कायतपाली के ग्रामीणों ने उपरोक्त उच्च अधिकारी को राशन वितरण लापरवाही को लेकर शिकायत की बात को लेकर प्रभारी व्यवस्थापक ने कहा कि जाओ जहां भी शिकायत कर लो।
राशन वितरण के अनियमितता को लेकर मौके पर पहुंच कर पत्रकार कल्याण संघ के सदस्य दीपक जगत ने फोन के माध्यम से बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल को बताया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण संघ प्रदेशाध्यक्ष को भी फोन से जानकारी दी इस उचित मुल्य कि दुकान में राशन वितरण के लापरवाही को लेकर प्रदेशाध्क्ष ने तुरंत खेदूराम निषाद को फोन किया परंतु जानबुझकर फोन नहीं उठाया ।
खाद्य विभाग अधिकारी को भी फोन पर जानकारी देने के लिए संपर्क किया गया परंतु उनका फोन बंद बताया गया ।
कायतपाली के उचित मुल्य की दुकान पर शक्कर का किलो 20 रुपया मिलता है और चावल समय पर मिलता नही ,,इस उचित मुल्य दुकान के अंतर्गत लमकसा ,कलसा,पिपलीपाली,कायतपाली चार आश्रित गांव है।
चावल वितरण को लेकर कायतपाली के बिसाम्बर जगत व दोषित सिदार ने सेल्समेन के घर गये तो दारु पीकर नशे की हालात में घर पर सोया पाया गया।
अभी भी चावल वितरण नहीं होने अनेक घरों के लोगों को किराना दुकान से 25-30 रुपये में खरिदना पड़ रहा है।
लमकसा के फागुलाल बाग ने बताया कि मैं 7-8दिनो से चावल के घुम रहा हुं पर आज आना कह कर टाल रहें हैं ।
एक तरफ सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज वितरण कर रही है दुसरी तरफ सेल्समेन बसंत दीप और प्रभारी व्यवस्थापक खेदूराम निषाद के लापरवाही व मनमानी के चलते लोगों को भुखे पेट सोना पड़ रहा है तथा चावल बाहर दुकान से खरिदने पर मजबूर हैं ऐसे लापरवाह व्यवस्थापक व सेल्समेन के उपर कारवाई होनी चाहीए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.