बसना अनुविभागीय कार्यालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कर्मचारियों की जिम्मेदारी में बदलाओ
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कार्यालयीन स्तर पर फेरबदल किया है। जारी किए गए एक आदेश के तहत, अनुविभाग और तहसील कार्यालय में पदस्थ कई कर्मचारियों के कार्य प्रभार में तत्काल प्रभाव से बदलाव कर दिया गया है।
इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य कार्यालय के कामकाज में तेजी लाना और विभिन्न शाखाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
आदेश के अनुसार, सहायक ग्रेड-02 श्री रोशन सोनी को तहसीलदार, बसना का नया प्रवाचक बनाया गया है। साथ ही, उन्हें सूचना का अधिकार का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, श्री उत्तरा कुमार चौहान (सहायक ग्रेड-03) को नायब तहसीलदार बसना (भाग-2) का वाचक नियुक्त किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में, श्री जयनारायण भोई (सहायक ग्रेड-03) को कानूनगो, नायब नाजिर और वन अधिकार जैसी महत्वपूर्ण शाखाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती रीना पाण्डेय अब अभिलेख कोष्ठ, आवक-जावक और WBN शाखा का कार्य देखेंगी, जबकि श्रीमती आशा पटेल को प्रतिलिपि शाखा का प्रभार दिया गया है।
न्यायालयीन कार्यों में सहयोग के लिए सुश्री पूनम ध्रुव और श्रीमती मालती रात्रे को सहायक वाचक की भूमिका दी गई है। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को भी उनकी योग्यतानुसार नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल से कार्यालयीन कार्यों में तेजी आएगी और आम लोगों से जुड़े मामलों का निराकरण समय पर हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.