श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । कथा सामूदायिक भवन अश्विनी नगर में 12जुलाई से दोपहर 2 बजे से 6बजे चलती है।
भागवताचार्य पंडित अजय सुरेश मिश्रा जी के मुखारविंद से धर्म ,अर्थ, काम, मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि जब जब धरा पर अत्याचार और दुराचार बढ़ा तब तब प्रभु का अवतार हुआ है ।
जब धरती पर मथुरा के राजा कंस का अत्याचार बढा़ ,तब धरती की करुण पुकार सुनकर श्री हरि विष्णु भगवान ने श्रीकृष्ण रूप में जन्म लिया ।
भगवान श्रीकृष्ण का रुप धारण किए नन्हें से बालक ने उपस्थित श्रृद्धालुओं का मनमोह लिया ।
कथा में आयोजक परिवार के मुकेश देवांगन, दिप्ती देवांगन, रोशन देवांगन, संजना देवांगन, गोलू,दीपिका,
श्रेया,कान्हा, ओम,यश्शू,नमन देवांगन सहित श्रृद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.