भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम – कांवरियों ने की 121 किलोमीटर की पदयात्रा, गूंज उठा “हर हर महादेव”
सावन मास में आयोजित होने वाली पवित्र कांवर यात्रा इस बार भी भव्य रूप से संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी हथबंद परिक्षेत्र मंडल अध्यक्ष एवं सिमगा जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. दौलत पाल के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने सुल्तानगंज (बिहार) की गंगा नदी से पवित्र जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर तक 121 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पूरी की।
यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि आस्था, अनुशासन और समर्पण का परिचायक रही, जिसमें शामिल भक्तों ने “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया।
इस विशाल यात्रा में डॉ. दौलत पाल के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि करन वर्मा, सिमगा सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश चौरें, नवापारा सरपंच डोमार मारकंडे, बुढ़गहन जनपद सदस्य खोमलाल साहू, कुकरचुंदा पूर्व सरपंच टिकालाल (राजा पांडे), बिटकुली सहकारी समिति अध्यक्ष टेकराम निषाद, युगलकिशोर वर्मा, सुमित वर्मा, विनोद वर्मा,सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।
भक्तों ने बताया कि यात्रा के दौरान कठिनाइयाँ जरूर आईं, लेकिन बाबा भोलेनाथ की कृपा और सामूहिक उत्साह से सभी बाधाओं को पार कर लिया गया। रास्ते भर भजन, कीर्तन, सेवा शिविर, जलपान व्यवस्था और जन सहयोग का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
कांवर यात्रा में भाग ले रहे युवाओं ने इसे एक आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का उत्सव बताया, जो न केवल भक्ति को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, सहनशीलता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है।
श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर प्रदेश, समाज और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
जयकारा - बोल बम! हर हर महादेव!
— श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण बनी यह यात्रा।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.