संकुल केंद्र चनाट मे शिक्षक समीक्षा बैठक सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
कार्यालय विकास खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की गतिविधियों पर आधारित आज दिनांक 08/08/2025को संकुल केंद्र चनाट मे समस्त प्रधान पाठक प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विभाग की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें राज्य स्तर से प्राप्त पुस्तक का वितरण एवं स्कैनिंग, एक पेड़ मां के नाम थीम पर पेड़ लगाए जाने की गूगल शीट एंट्री, समय पर शाला संचालित करने के निर्देश, राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त एवं वितरीत सामग्रियों का एंट्री कर पंजी संधारण, अपार आई डी, जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन जानकारी, निर्माण कार्य की स्थिति, एफ, एल, एन, जादुई पिटारा का उपयोग, मुख्यमंत्री गुणवत्ता वर्ष तहत शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर पर योजना बद्ध तरीके से संचालन, विद्यार्थी सूचकांक का कक्षा में अद्यतन कर प्रदर्शन, शिक्षक दैनंदिनी का संधारण, दिव्यांग जन छात्रवृत्ति योजना आदि अन्य मुद्दों की आज समीक्षा बैठक हुई, सभी को गूगल शीट पर एंट्री के निर्देश दिए गए।
बैठक में श्री मनीलाल पटेल, अवधराम जगत, लोकनाथ पटेल, तिलक पटेल, नीलांबर नायक, नवरतन पटेल कुंती पटेल, चित्ररेखा पटेल एवं समस्त प्रधान पाठक शामिल थे। संकुल समन्वयक रोहित पटेल एवं स्मार्ट टीचर अनिल पटेल द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.