विदेशी वेबसाइट के ज़रिए शिक्षकों का डेटा लीक होने की संभावना ! शासन की साइबर सुरक्षा पर उठे सवाल
विदिशा, मध्य प्रदेश– शिक्षकों की संवेदनशील जानकारी अब सुरक्षित नहीं रही! शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए जिस विदेशी पोर्टल "median.co" का उपयोग किया जा रहा है, उसने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
यह पोर्टल न केवल शिक्षकों की निजी जानकारी एकत्र करता है, बल्कि उसे विदेशी सर्वर पर स्टोर भी करता है — जिससे यह डेटा पाकिस्तान जैसे शत्रु देश के हाथों में जाने का खतरा बन गया है।
पत्र के अनुसार, शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन उपस्थिति के लिए एक मोबाइल ऐप लागू किया है, जिसमें शिक्षकों से उनका नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड, स्थान की जानकारी और स्कूल का नाम जैसी जानकारी मांगी जाती है। यह डेटा बिना किसी साइबर सुरक्षा की जांच के एक विदेशी कंपनी को सौंपा जा रहा है।
चौंकाने वाला खुलासा:
शिक्षकों ने खुलासा किया है कि यह डेटा ऐसे विदेशी पोर्टल पर जा रहा है जो पाकिस्तान जैसे देशों से लिंक हो सकता है। यदि यह जानकारी लीक होती है तो 4 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और लाखों छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है।
शिक्षकों ने की मांग:
जिले के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस ऐप को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और जिन शिक्षकों का डेटा पहले से अपलोड हो चुका है, उसे तुरंत डिलीट किया जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह के ऐप को लागू करने से पहले साइबर सुरक्षा की पूरी जांच सुनिश्चित की जाए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.