अहमदाबाद, विवेकानंद नगर, गुजरात
से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
अहमदाबाद जिले के विवेकानंद नगर पुलिस मुख्यालय पर थाना प्रभारी श्री हितेश बारिया के नेतृत्व में निकला गया तिरंगा यात्रा ।
भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगन भेदी जयकारों के बीच विवेकानंद नगर पुलिस थाना से पुलिस इंस्पेक्टर हितेश बारिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो नगर से होते हुए सेक्टर 1 सेक्टर 2 सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 एवं मुख्य बाजार होते हुए पुनः विवेकानंद नगर पुलिस थाना में सम्पन्न हुई।
सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुरुष ,महिलाएं एव बच्चे शामिल थे,देश भक्ति गीतों के बीच आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए पूरे उत्साह , उमंग व सबकी भागीदारी के बीच यात्रा निकाली गई।नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचने के बाद आजादी में महात्मा गांधी एवं भारत की आजादी के वीर सपूतों के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।पीएम श्री नवोदय के कम्युनिटी पुलिस ऑफिसर (सीपीओ) श्री एम के सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य,प्रत्येक भारतीय आजादी में अपनी प्राणों की आहुति देने वालो की याद करे तथा देश प्रति उनके योगदानों को याद करते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगाए।तिरंगा यात्रा
में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स,पी एस आई श्री झड़पिया,महिला पुलिस कर्मी कल्पना बैन,पुलिस श्री मयूर भाई ,आदि शामिल हुए पुलिस कैडेट्स मिष्ठी,किंजल,नीलम, क्रेज,कृषा,आदित्या,काब्या,हेतवी , हार्वी चावड़ा सहित अन्य 50 स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.