राजनांदगांव
निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना ठंडे बस्ते में विभा
सरस्वती सायकल योजना चढ़ने वाली है भ्रष्टाचार की भेंट विभा
डोंगरगाँव विधानसभा के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक पाँच अर्जुनी की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू ने आज क्षेत्र के उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का अकास्मिक निरीक्षण किया एवं शाला से संबंधित जानकारियां हासिल की उनके साथ जनपददवय सदस्य रवि साहू व रेशमा साहू सरपंच ज्योति साहू, डीकेश्वरी साहू, गिरधारी साहू, रेखा बघेल उपस्थित थी।
श्रीमती साहू ने कहा ज़िले के कुल 6422 पंजीयन नवमीं की अनुसूचित जाति जनजाति एवं BPL छात्राओं को नि शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत मिलने वाली साइकिल का वितरण जून माह के अंत तक हो जाना था लेकिन सरकार ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारों का हनन कर साइकिल ख़रीदी का केंद्रीकरण कर दिया है और प्रदेश स्तर पर इसकी ख़रीदी हो रही है। जिसका अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा ख़रीदी नहीं की गई है । निरीक्षण के दौरान श्रीमती साहू को शिक्षा के मंदिर में विभिन्न कमी व समस्याएं देखने को मिली। श्रीमती साहू को निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुज्जी प्रांगण के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही दिखी । स्कूल प्राचार्य व शिक्षकों के द्वारा शिक्षा विभाग को बार बार अवगत कराने के बाद भी पोल का स्थानांतरण नहीं किया गया। शाला में बने प्रयोगशाला भी जर्जर स्थिति में हैं। श्रीमती विभा साहू ने आगे कहा युक्तियुक्त करण के बाद भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडगांव चार भाटा में नवमीं एवं दसवी कक्षा के छात्रों के लिए संस्कृत विषय के शिक्षक की कमी है। शासकीय हाई स्कूल खुर्सीपार में सामाजिक विज्ञान व्याख्याता विज्ञान सहायक शिक्षक व प्राचार्य की कमी है । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किरगी में पुराने सैटअप के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना हुई है। वर्तमान में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संचालित है जिसमें गणित अंग्रेज़ी हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान विषय के व्याख्याता के एक-एक पद प्राचार्य एवं दो भृत्य के पद वर्तमान में रिक्त है। शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा मे मी चार पद चपरासी के रिक्त है। किरगी स्कूल की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य को बारिश के दिनों में शौचालय जाने में परेशानी को बताया व स्कूल में सैनिटरी पैड मशीन नहीं होने की जानकारी दी वही करमतरा में यह मशीन कई वर्षों से बंद पड़ा है। श्रीमती साहू ने स्कूलों में कक्षा- भवनों, शुद्ध पेयजल, पुस्तकालय, स्वच्छता, प्रयोगशाला, खेल मैदान, बाउंड्रीवॉल, शिक्षकों की पूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में असफल है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.