डीजीपी अरुण देव गौतम ने समीक्षा बैठक में बेहतर पुलिसिंग हेतु दिये कई अतिआवश्यक निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चेतना अभियान को संस्थागत करने , फिंगरप्रिंट नफिस की उपयोगिता एवं इस संबंध में प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जिले के बीट सिस्टम को और प्रभावी करने , नये कानून के बेहतर क्रियान्वयन ,
सीसीटीएनएस , ई - साक्ष्य , ई - समन के विवेचना में अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस के वेलफेयर के लिये शासन और पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में उचित निर्णय हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सकरी बटालियन (छसब) , रेडियो कार्यालय , माननीय हाईकोर्ट सुरक्षा , एयरपोर्ट सुरक्षा , विशेष आसूचना शाखा , अभियोजन कार्यालय , रेंज एमटी शाखा के कार्यों की समीक्षा कर कार्य योजना की जानकारी ली गई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन , पुलिस मुख्यालय , रेंज मुख्यालय से दिया गया आदेश/ निर्देशों के पालन की भी समीक्षा की गई। सभी उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को उनके प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में थाना के एरिया में घटित अपराधों के घटनास्थल पर तत्काल पहुँचने और शीघ्र कार्यवाही करने और फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई करने के लिये एक निश्चित व्यवस्था , समान वारंट , लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग सभी पुराने - नये प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया गया। अंत में सभी को पुलिस की बेहतर छवि और समर्पण के साथ कानून और नियम का पालन कर उल्लेखनीय कार्य करने के निर्देश दिये गये। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था , अपराधों पर नियंत्रण , डिटेक्शन और विजिबल पुलिस तथा सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा किये जा रहे कार्यो का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। मीटिंग में जिले के सकरी बटालियन , रेडियो कार्यालय , हाईकोर्ट सुरक्षा , एयरपोर्ट सुरक्षा , विशेष आसूचना शाखा , अभियोजन कार्यालय , रेंज एमटी शाखा के सभी प्रभारी - अधिकारी उपस्थित थे , जिनके कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) , सेकण्ड बटालियन कमांडेंट मनोज खिलाड़ी , जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्रीमती दीपमाला कश्यप , रेडियो एसपी श्रीमती पूजा कुमार (आईपीएस) , तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.