शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में रजत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल प्रधान पाठक हीराधर साव के मार्गदर्शन एवं बाल कैबिनेट प्रभारी शिक्षक प्रेमचन्द साव, सरिता सिदार,
आसमा परविन,रेखा पाण्डेय, राजकुमार निषाद के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत् पुस्तक वाचन,समझ के साथ तेज गति से पढ़ने की प्रतियोगिता,
छत्तीसगढ़ का मुख्य व्यंजनों, पुस्तक मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।स्पीड रीडिंग में प्राथमिक शाला वर्ग में प्रथम ममता यादव, द्वितीय दिव्यांश चौहान,पूर्व माध्यमिक शाला से प्रथम डिमेश देवांगन,द्वितीय परवीन बानो ने तेज गति से पढ़कर प्रतियोगिता में जीते।जो छात्र -छात्राएं तेज गति से पढ़ पाए उनको शिक्षक प्रेमचन्द साव,रेखा पाण्डेय, सहायक शिक्षक आसमां परविन,सरिता सिदार द्वारा उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया।उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत,छत्तीसगढ़ से संबंधित इतिहास,भूगोल,पर्यटन स्थल,हिंदी पुस्तक में दिए कहानियों आदि जानकारी का पुस्तक वाचन किया गया। द्वितीय दिवस रसोइया श्रीमती अमृत बाई देवांगन और कुशुमोती साव द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी,खुरमी,सलोनी,अइरसा,चीला ,गुजहा आदि व्यंजन बनाने एवं आवश्यक सामाग्रियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बाल कैबिनेट,पालकगण, रसोइयों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.