दुर्ग पुलिस ने की लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये दुर्ग पुलिस द्वारा समीक्षा किये जाने पर आवारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होना पाया गया। लापरवाह मवेशी मालिकों को पूर्व में मवेशियों को खुला नहीं छोड़ने के लिये समझाइश दिया गया था।लापरवाह मवेशी मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया जाता है , जो सड़क और आम मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। लापरवाह मवेशी मालिकों के उक्त कृत्य के लिये दुर्ग पुलिस द्वारा गत दिवस विशेष अभियान चलाते हुये छत्तीस लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस की धारा 152 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध लोक न्यूसेंस के तहत 50,000 रुपये का बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह से लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.