हमर सुंदर गांव ग्रुप दावनबोड ने रचनात्मक कार्य के साथ कर रहे वृक्षारोपण
भाटापारा - बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दावनबोड के युवा वरिष्ठ किसान नौकरीपेशा मजदूर वर्ग एवं गांव से अन्यत्र कार्यरत व्यक्तियों के द्वारा बनाए गए हमर सुंदर गांव ग्रुप द्वारा रचनात्मक कार्य
जैसे स्वच्छता अभियान पर्यावरण के दृष्टि से पौधारोपण एवं उसके संरक्षण शिक्षकीय कार्य जरूरतमंद बच्चों को ट्यूशन क्लास जैसे कई कार्य को मिलजुलकर करने उद्देश्य जिससे गांव के विकास में समय पर सहयोग प्रदान कर सके पर्यावरण पर काम कर वातावरण में शुद्ध वायु भरपूर ऑक्सीजन प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके वृहत स्तर पर सराहनीय कार्य की शुरुवात कुछ वर्षों से निरंतर जारी है राष्ट्रीय पर्व स्थानीय त्योहारों में भी पौधारोपण किया जाता है रक्षाबंधन दिवस पर गायत्री मंदिर समीप कोनो कॉर्पस के पांच पौधे सामूहिक रूप से रोपण किया गया उक्त अवसर पर गोविंद वर्मा गंगाप्रसाद वर्मा सुरेश कुमार वर्मा प्रवीण कुमार वर्मा रामकुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा मनोहर साहू मनीष वर्मा लखन लाल वर्मा दिलीप वर्मा धनंजय वर्मा लोकेश वर्मा धनेश वर्मा लेखराम वर्मा प्रदीप वर्मा हिमांशु अमृत लाल ध्रुव टिकेश्वर वर्मा एवं ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.