तिरंगे का अपमान: कोरबा जिले में एसपी की गाड़ी में उल्टा लगा तिरंगा..
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक विचित्र घटना सामने आई है। जहां एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत 15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने कोरबा जिले के सीडल ग्राउंड में पहुंचे,
तो वहां एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एसपी की गाड़ी में सामने एक तिरंगा लगा हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह से उल्टा था।
यह देश के झंडे का अपमान है और इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। यह सवाल उठता है कि क्या हमारे देश के अधिकारी और पुलिसकर्मी देश के झंडे का सम्मान नहीं करते हैं?
क्या यह झंडा सिर्फ तिरंगा यात्रा तक ही सीमित है? यह एक गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच होनी चाहिए। इस घटना ने देश के नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया है और लोगों में आक्रोश है। यह एक ऐसी घटना है जो देश के सम्मान और गरिमा के साथ खिलवाड़ करती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.