विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की बुढ़ा अमरनाथ छत्तीसगढ़ प्रान्त की यात्रा हुई सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
प्रति वर्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बसना द्वारा बुढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जाता है,जिसमे देश भर से हजारों लाखों की संख्या में सनातनी बंधु एवम माताएं-बहने आते हैं । इस वर्ष भी बुढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा 27 जुलाई को भव्य आयोजन के साथ प्रारंभ हुई । यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है,बल्कि साहस और भक्ति का अद्भुत उदाहरण भी है ।छत्तीसगढ़ प्रान्त का जत्था 29 जुलाई को यात्रा के लिए रवाना हुआ । इस यात्रा का उद्देश्य सीमा पर प्रहरी के रूप में खड़े सेना के जवानों के प्रति सम्मान और गौरव के दर्शन की भी यात्रा है ।इस यात्रा के परिणामस्वरूप यात्रा मार्ग में आने वाले सभी हिन्दू धर्मस्थलों का संरक्षण हुआ है तथा पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं में "पलायन नहीं पराक्रम'' का भाव जागृत हुआ है । इस राष्ट्रीय और साहसिक यात्रा में छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले से भी 22 सनातनी बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें महासमुन्द जिला संयोजक गीतेश पण्डा,गणेशराम साहू,रामेश्वर साहू,बागबाहरा नगर मंत्री रवि सेन,योगेश सोनवानी,नीतेशचंद्र,धनेंद्र सिन्हा,अमृत लाल, मालेश्वर सिन्हा,भूपेंद्र यादव,खिलावन निषाद,लोकेश साहू,भागीरथी साहू,तोषण साहू,गौतम यादव,देवानंद यादव,उमेश साहू,भेखराम साहू,हेमंत साहू,मन्नूलाल,मातृ शक्ति से श्रीमती गंगा साहू और टीनेश साहू उपस्थित थे । पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन,भाटापारा स्टेशन और रायपुर रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के सदस्यों ने श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया ।पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर,तिलक और चंदन लगाकर सम्मानित किया गया ।इस स्वागत ने श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति को और प्रबल कर दिया । यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बसंत देवता ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.