लोकेशन - शमशाबाद विदिशा मध्यप्रदेश।
संवाददाता खिलान सिंह प्रजापति की रिपोर्ट
शमशाबाद पुराने बस स्टैंड पर लाखों की लागत से बन रहे सोपिग माल दुकान निर्माण में भारी धांधली,निर्माण में हो घटिया सामग्री का उपयोग,CMO बोले जांच करंगे
शमशाबाद के पुराने बस स्टैंड पर नगर परिषद द्वारा लगभग 70 लाख रुपए की लागत से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार व अध्यक्ष की मिलीभगत से भारी अनियमिता कर दुकानों का घटिया निर्माण किया जा रहा है निर्माण में सामग्री साफ दिखाई दे रही है यदि इसी प्रकार निर्माण किया जाएगा तो यह भवन ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा जबकि यह भवन दो मंजिला बनना हैं ।
यदि जैसे तैसे यह भवन बन भी गया तो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है जिसमे कभी भी जन हानि हो सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा। रेत की जगह चुरी लगाई जा रही है एक दस का माल यानि एक तगाड़ी सिमेंट और दस तगाड़ी चुरी से बना मसाला बनाया जा रहा है जिससे भवन की मजबूती कमजोर रह जाएंगी। ईंट गिट्टी चुरी की गुणवत्ता काफी खराब है जिसमे की जनता की गाड़ी कमाई टेक्स द्वारा शासन को पहुंचता है जिसका की कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए जनता के रुपयों की एक तरह से चोरी करने में जरा भी हिचकते नहीं हैं जबकि प्रावधान है कि आला अधिकारियों को भी यथावत जांच करना चाहिए कि गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य किया जा रहा है कि नहीं यह सब देखकर तो ऐसा लगता है कि कोई जिम्मेदार इस तरफ़ ध्यान ही नहीं दें रहे हैं
ईंट की गुणवत्ता ऐसी है कि हाथ में लेकर आपस टकराई जाएं तो निचे पुरी बिखर जाएं।
इस सबन्ध में cmo ने उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कमल सिंह चौहान की शिकायत कर निर्माण की जांच कर कार्रवाई की बात कहि है !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.