एशिया कप -2025,भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। दुबई- भारतीय टीम ने एशिया कप T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर -4 मुकाबले में पाकिस्तान पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कि,भारत ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
,पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए,पाकिस्तान कि ओर सबसे अधिक 58 रन साहिबजादा फरहान ने बनाया बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
भारत ने जोरदार शुरुआत की,ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 गेंदो का सामना कर 105 रन बनाकर टीम का काम आसान कर दिया, भारत ने 172 रनों का लक्ष्य 18.5 गेंदो में पूरा कर लिया।
अभिषेक शर्मा ने 74 रन 39गेंद पर बनाए,शुभमन गिल ने 47 रन 28 गेंद खेलकर बनाया ,तिलक वर्मा नाबाद 30रन,संजू सैमसन 13 रन. हार्दिक पांड्या नाबाद 7 रन बनाए। भारत का अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होना है । एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.