दिनांक – 22.09.2025
जिला – विदिशा
विदिशा पुलिस के चार अधिकारी/कर्मचारी बने हार्टफुलनेस प्रशिक्षक
पुलिस अधीक्षक विदिशा ने दी बधाई, पुलिस स्टाफ में बढ़ेगी मानसिक सशक्तता
आज दिनांक 22.09.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विदिशा में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने जिले के चार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को हार्टफुलनेस प्रशिक्षक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्था के बीच हुए MOU के अंतर्गत वैश्विक मुख्यालय कान्हा शांति वनम, हैदराबाद में आयोजित एक सप्ताहीय प्रशिक्षण सत्र में विदिशा से एसडीओपी गंजबासौदा सुश्री शिखा भलावी,
प्रधान आरक्षक राजेश राजपूत, प्रधान आरक्षक भारत जाट तथा महिला आरक्षक मोनिका यादव ने हिस्सा लिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को सहज मार्ग की रिलेक्सेशन, ध्यान, सफाई और प्रार्थना की पद्धतियों का गहन अभ्यास कराया गया।
यह विधि भावनात्मक एवं मानसिक तनाव को कम कर निर्णय क्षमता, चेतना के विस्तार और सकारात्मक व्यवहार को सुदृढ़ बनाती है।
नियमित अभ्यास से पुलिसकर्मी जनता, परिवार एवं स्टाफ के साथ और अधिक सहज व संवेदनशील व्यवहार कर सकेंगे तथा कठिन परिस्थितियों में भी सही एवं त्वरित निर्णय लेने में सक्षम होंगे। साथ ही यह पद्धति नशे से दूरी बनाए रखने में भी प्रभावी सिद्ध होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से पुलिस बल की कार्यक्षमता और मानसिक मजबूती में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे जनसेवा और कानून-व्यवस्था के दायित्वों को और बेहतर ढंग से निभाया जा सकेगा।
विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया से जुड़ें:
facebook.com/VidishaPolice
x.com/sp_vidisha
instagram.com/vidisha_police
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.