दीप्ती गोविंद वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला का किया निरीक्षण
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत सुहेला शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा ने मरीजों से बात किया स्ट्रेचर बिस्तर की रख रखाव ओ डी पी मेडिसिन हॉल मीटिंग हाल एवं स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ का बारीकी से निरीक्षण किया
डिलीवरी हुए नवजात शिशु के माता के बात की दुर्घटनाग्रस्त एडमिट मरीजों की इलाज की सुविधाओं पर बात करते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता चेक किए स्टॉफ की उपस्थिति एवं ट्रीटमेंट की यंत्रों को देखा ओटीपी सिस्टम से पर्ची काटते मरीजों के परिवार ने असुविधा प्रकट किया सभी स्टॉप की उपस्थिति एवं कार्य की सराहना करते हुए आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने एवं मरीजों की इलाज अच्छे से करने कहा उक्त अवसर पर लक्ष्मण कुमार वर्मा डॉ कार्तिक व्यास दीप्ती साहू प्रशांत वर्मा शिवशंकर देवांगन शैलेश सायमन तुलसी निषाद सोनाली पन्ना गायत्री बघमार उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.