सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
दुर्गा पूजा नवरात्र को लेकर पिथौरा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।
इस बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा विसर्जन एवं 9 दिन चलने वाले गरबा के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें गरबा स्थान पर समिति द्वारा वालेंटियर नियुक्ति की जाए ताकि कोई भी अनहोनी ना हो और सभी दुर्गा समितियों से यह अनुरोध किया गया है कि दुर्गा विसर्जन शाम 6:00 बजे से पहले करें ताकि रात्रि में होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पिथौरा -आगामी 22 सितंबर से 2 अक्टूबर दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर पिथौरा में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दुर्गा पूजा ,गरबा व अन्य आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारी गणों ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि ध्वनि प्रदूषण विशेषकर डीजे के संबंध में हाई कोर्ट के निर्देशन प्रोटोकॉल अनुसार निर्धारित समय सीमा और मानकों के भीतर ही सीमित रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी उक्त शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग वर्मा एसडीएम, अजीत ऑग्रे एसडीओपी,नमिता मार्कोले तहसीलदार, उमेश वर्मा थाना प्रभारी,देवेश निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष, वीरेंद्र तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष,बिरजू राम सोनबर सीएमओ नगर पंचायत , गोपाल शर्मा अध्यक्ष व्यापारी एकता मंच,सोहन निषाद अध्यक्ष शीतल समाज सहित नगर के गणमान्य नागरिक, दुर्गा समिति, डीजे संचालक के पदाधिकारी, पत्रकार ,थाना के स्टाफ काफी संख्या में मौजूद थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.