"महिला सरपंचों के लिए स्वच्छ एवं हरित पंचायत कार्यशाला का हुआ आयोजन
महिला सरपंचों के लिए स्वच्छ एवं हरित पंचायत कार्यशाला का हुआ आयोजन
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में शहीद स्मारक भवन में स्वच्छ एवं हरित पंचायत महिला सरपंच कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला यूनिसेफ, एसीई एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में महिला सरपंचों को ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय, सीवेज प्रबंधन (एफएसटीपी) और ग्राम पंचायत नीड्स एसेसमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही विशेषज्ञों ने स्वच्छ एवं हरित पंचायत की अवधारणा को ग्राम स्तर पर लागू करने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर रायपुर जिले की 12 महिला सरपंचों ने अपने पंचायतों में संचालित स्वच्छता और हरित गतिविधियों के अनुभव को बताया और कार्यशाला में लाइफ़ मिशन की अवधारणाओं पर भी चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में (एसबीएम-जी) से डॉ. रूपेश राठौड़ और सुश्री अभिलाषा आनंद, (यूनिसेफ) से श्रीमती बिराजा सतपथी और श्री आशीष कुमार ,(एसीई) से श्री महेश अग्रवाल, श्री सुशील कुमार और डॉ. सम्पदा साहू सहित जिला पंचायत रायपुर से श्रीमती सुजाता नरेन्द्र सिंह, श्रीमती भगवती शर्मा और श्री आशकरन बंजारे उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला सरपंचों को तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता और हरित पहल को स्थायी स्वरूप देना था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.