दावनबोड महिला स्व सहायता समूह ने विश्वकर्मा जयंती मनाई
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दावनबोड के नवनिर्माण शासकीय सामुदायिक मंगल भवन में महिला स्व सहायता समूह के महिलाओ द्वारा विश्व के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई जिसके अंतर्गत श्रम विभाग के आए अतिथियों ने श्रम कार्ड पंजीयन करवाने दिशा निर्देश दिए एवं शासन के योजनाओं से अवगत कराया कार्यक्रम अवसर पर गोविंद वर्मा जिला पंचायत बलौदाबाजार स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार प्रतिनिधि ने विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महिलाओं को संबोधित किया श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ को लेने सलाह देते हुए जरूरत पड़ने पर सहयोग देने आश्वाशन दिया एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की सामूहिक रूप से बधाइयां दी उनके योजनाओं के बारे में चर्चा किया इस कार्यक्रम में गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास प्रतिनिधि सरपंच कौशल्या तुरकिया सचिव राजकुमार निषाद शबनम बी कार्यक्रम के अध्यक्ष पंच तिलक वर्मा मीडिया प्रभारी लक्ष्मण कुमार वर्मा खोरबाहरा वर्मा अजय वर्मा खिलेश्वरी वर्मा मधु वैष्णव बसंती ध्रुव ज्योति वर्मा मधु वर्मा एवं समस्त स्व सहायता समूह महिला उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.