आईजी दीपक झा ने ली रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा के नेतृत्व में आज पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) अंबिकापुर में रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक ली गई। जिसमें मुख्य रूप से रेंज अंतर्गत रेलवे लाईन से जुड़े जिला सरगुजा , सूरजपुर , कोरिया , मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों की रेलवे सुरक्षा संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से स्टेशनों में स्थापित किये जा रहे सीसीटीवी कैमरा की प्रगति की समीक्षा की। एफआरएस. तकनीकी के स्थापित किये जा रहे सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की फोटो डाटा अपलोड संबंधी जानकारी के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों को कैमरों के जरिये लोकेशन इत्यादि को एकत्रित कर जिले के पुलिस अधिकारियों के माध्यम से उन अपराधियों तक पतासाजी कर उन असामाजिक तत्व के लोगों पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित जिला इकाई प्रमुख एवं रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर तस्कर ट्रेनों में बैग , सूटकेस इत्यादि में सफर के माध्यम से भी मादक पदार्थों गांजा व नशीली दवायें , इंजेक्शन जैसी मादक पदार्थ का सप्लाई करने का एक माध्यम बना लिये हैं , ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की तस्करी के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशनों में नशा करने वाले व स्टेशनों पर चोरी करने वाले जैसे संदिग्ध व्यक्तियों/बच्चों पर समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुये कार्यवाही किया जाना अत्यंत ही जरूरी है। वर्तमान समय में अराजक तत्व के लोगों द्वारा चलती ट्रेनों पर पत्थर बाजी करने वाले असामाजिक व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा रेलवे स्टेशनों पर एवं यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडर द्वारा परेशान करने वाले या छीना झपटी इत्यादि लोगों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये इस पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशनों में असामाजिक तत्वों के जमावड़ों पर अंकुश लगाने हेतु आरपीएफ , जीआरपी और स्थानीय पुलिस को प्रोटेटिव होकर कार्यवाही करने तथा संयुक्त टीम को काबिंग गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशनों में लावारिस घुमंतु बच्चों को स्थानीय चाइल्ड लाईन को सुपुर्द करने हेतु पहल करने के निर्देश दिये गये। अवैध कबाड़ के विरुद्ध जीआरपी- आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से समय समय पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया। इस समीक्षा बैठक में उमनि. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे , पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर चंद्रमोहन सिंह , रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी अंबिकापुर निरीक्षक सुनीता मिंज , रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी मनेंद्रगढ़ निरीक्षक भारत कुमार चौधरी सहित कार्यालय के विशेष शाखा प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.